गिरडीह, जून 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। आदिवासी संगठनों के बंद का गिरिडीह जिले में कोई असर नहीं देखा गया है। हालांकि गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर मधुबन मोड़ के पास बंद समर्थक सड़क पर उतरे और सड़क जाम कर दिया। बाद में पीरटांड़ पुलिस के समझाने के बाद बंद समर्थकों ने सड़क जाम हटा लिया। गिरिडीह बस पड़ाव से आम दिनों की तरह ही यात्री वाहनों का परिचालन हुआ। राजधानी रांची एवं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकात्ता समेत गिरिडीह से अन्य शहरों के लिए चलने वाली यात्री बसें आम दिनों की तरह चलीं। जिले में सभी हाट-बाजार रोज की तरह खुले रहे। सरकारी दफ्तरों एवं बैंकों में भी आम दिनों की तरह ही काम-काज हुआ। बता दें कि आदिवासी बचाओं मोर्चा के बैनर तले आदिवासी संगठनों ने बुधवार को झारखंड बंद बुलाया था। यह बंद रांची के डोरंडा-सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद, आदिवासियों के ...