रांची, जून 4 -- चान्हो, प्रतिनिधि। विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा बुधवार को बुलाए गए बंद का चान्हो प्रखंड में व्यापक असर देखने को मिला। बंद समर्थकों ने रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ को बीजूपाड़ा चौक पर सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक जाम कर दिया। करीब नौ घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा, जिससे यात्रियों और राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर तीन से चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बंद समर्थकों ने दर्री बिछाकर सड़क पर बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाए और सभी दुकानों को बंद करा दिया। बीजूपाड़ा को छोड़कर चान्हो के अन्य क्षेत्रों में दुकानें सामान्य रूप से खुली रहीं, लेकिन वाहनों की आवाजाही लगभग ठप रही। सबसे अधिक परेशानी हुटार में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में पहुंचने वाले किसानों को हुई। कई कि...