जमशेदपुर, जून 2 -- आदिवासी बचाओ मोर्चा एवं विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर आहूत 4 जून के झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए भारत आदिवासी पार्टी के साथ विभिन्न सामाजिक एवं अन्य संगठनों ने तैयारी शुरू कर दी है। इन संगठनों की तैयारी बैठक बारीडीह स्थित शकुंतला उद्यान में रविवार को आयोजित हुई। इस मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार अपने वादे के अनुसार एक भी नीति बनाने में विफल रही है। बंदी का मुख्य मुद्दा केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली के पास से रैंप हटाना, आदिवासियों के धार्मिक स्थल सिरम टोली रांची, मरंगबुरू (पारसनाथ पहाड़) लुगु बुरु, मूढ़हार पहाड़, पिठोरिया देवड़ी दिरी तमाड़ की रक्षा, आदिवासियों का धार्मिक सामाजिक और रैयती जमीन की लूट पर रोक, पेसा की नियमवाली को यथाशीघ्र लागू क...