रांची, अक्टूबर 30 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर हेमंत सरकार को घोर आदिवासी विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों से चल रही हेमंत सरकार पार्ट 1 और पार्ट 2 दोनों के कारनामों को जब हम देखते हैं तो इससे स्पष्ट होता है कि यह सरकार कहीं से भी आदिवासी समाज की हितैषी सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी 3 नवंबर को भाजपा के कार्यकर्ता सभी जिलों में जिला अस्पताल, सिविल सर्जन ऑफिस पर धरना देंगे। स्वास्थ्य मंत्री की बर्खास्तगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग भी भाजपा ने की। आरती कुजूर ने कहा कि 25 अक्तूबर को चाईबासा सदर अस्पताल में थैलीसीमिया का इलाज करा रहे 5 आदिवासी बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने का मामला उजागर हुआ। अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है...