लखनऊ, सितम्बर 30 -- वर्ष 2025 का आनन्द सागर स्मृति कथाक्रम सम्मान चर्चित एवं वरिष्ठ कथाकार भालचंद्र जोशी को दिया जाएगा। कथाक्रम सम्मान समिति, जिसमें कथाक्रम संयोजक शैलेन्द्र सागर, वरिष्ठ कहानीकार शिवमूर्ति, रंगकर्मी राकेश एवं चर्चित लेखिका रजनी गुप्त ने यह निर्णय लिया। संयोजक शैलेन्द्र सागर ने बताया कि भालचन्द्र जोशी को यह सम्मान सात दिसम्बर को होने वाले सम्मान समारोह में दिया जाएगा। 17 अप्रैल 1956 को मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र खरगोन में जन्मे भालचंद्र जोशी हिंदी कथा साहित्य के ख्यात कथाकार हैं। पेशे से इंजीनियर रहे जोशी ने आठवें दशक में कहानी लेखन आरम्भ किया और जीवन का एक लंबा हिस्सा आदिवासियों के बीच बिताया है। जहां उन्होंने आदिवासी समाज की जीवन पद्धति, लोककथाओं एवं लोककला का अध्ययन किया। उन्होंने निमाड़ की लोककथाओं और लोककलाओं पर भ...