साहिबगंज, नवम्बर 25 -- साहिबगंज। कुड़मी/कुरमी को एसटी सूची में शामिल करने की मांग का आदिवासी रक्षा मंच जोरदार विरोध करेगा। इस मुद्दे को लेकर आगामी 27 नवंबर को आदिवासी रक्षा मंच की ओर से आक्रोश महारैली का आयोजन किया गया है। यह जानकारी साहिबगंज कॉलेज स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र नेताओं ने गुरुवार को यहां पत्रकार सम्मेलन कर दी है। छात्र नायक श्रीलाल मुर्मू, छात्र सचिव संदीप मुर्मू, पूर्व नायक विनोद मुर्मू व छात्र नेता मनोहर टुडू ने एक स्वर में कहा कि यह सिर्फ एक रैली नहीं होगी ,बल्कि आदिवासी अस्मिता व अस्तित्व की रक्षा का आंदोलन होगा। 27 नवंबर की सुबह 10 बजे आदिवासी रक्षा मंच की ओर से आक्रोश महारैली शहर के नार्थ कॉलोनी स्थित रेलवे इंस्टीच्यूट मैदान परिसर से शुरू होगी। रैली शहर के चौक बाजार, एलसी रोड, पटेल चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड...