साहिबगंज, नवम्बर 27 -- साहिबगंज। आदिवासी रक्षा मंच की ओर से गुरुवार को साहिबगंज में विरोध प्रदर्शन करते जुलूस निकाला गया। स्थानीय रेलवे मैदान परिसर से जुलूस निकाला गया। जुलूस राज्य में कुड़मी/कुर्मी जाति को एसटी में शामिल करने के विरोध में निकाला गया। जुलूस में शामिल आदिवासी समाज के लोगों ने कुर्मी-महतो, कुर्मी जाति के नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते उन्हें एसटी में शामिल करने पर विरोध जताया। गांधी चौक, चौक बाजार, एलसी रोड, पटेल चौक, कॉलेज रोड होते समाहरणालय तक गया। वहां पर एक ज्ञापन डीसी को सौंपा गया। मौके पर काफी संख्या में साहिबगंज कॉलेज के कल्याण छात्रावास के छात्र-छात्राएं शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...