चक्रधरपुर, अक्टूबर 12 -- चक्रधरपुर। आदिवासी युवा मित्र मंडल चक्रधरपुर के तात्वधान में रेलवे क्षेत्र स्थित अखिल भारती अनुसूचित जाति एवं जनजाति रेलवे कर्मचारी संघ कार्यालय चक्रधरपुर (चेस अकादमी इतवारी बाजार के पास) एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विशिष्ट अतिथि माझी राम जामुदा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आदिवासी युवा मित्र मंडल के वरिष्ठ सदस्य एस टी एस सी रेलवे कर्मचारी संघ के बसंत लाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शिविर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के युवकों ने रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...