नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में शुरू किए गए आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आदिवासी युवाओं को सशक्त करने की योजना के नेतृत्व के लिए आईआईटी दिल्ली भगवान बिरसा मुंडा सेल को इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का नोडल हब बनाया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्रालय के सचिव विभू नायर और आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंजन बनर्जी के साथ देशभर के प्रमुख संस्थानों के निदेशक और कुलपति शामिल हुए। विभू नायर ने इस अवसर पर कहा कि इन चैप्टर्स के माध्यम से आईआईटी, आईआईएम, एआईआईएमएस और अन्य शीर्ष संस्थानों के छात्र आदिवासी समुदायों से जुड़कर उन्हें शिक्षा, तकनीक और उद्यमिता में आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल 'विकसित भारत @2047 की दिशा में एक मजबूत कदम है। प्रो. बनर्जी ने इसे आदिवासी क्...