रांची, मई 20 -- रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आदिवासी युवाओं को नशे से दूर रखने की ज़रूरत है, न कि उन्हें इसके करीब ले जाने की। उन्होंने यह टिप्पणी आगामी 21 मई को प्रस्तावित आदिवासी परामर्शदातृ समिति (टीएसी) की बैठक से पहले राज्य सरकार द्वारा जारी एजेंडों को लेकर की। चंपाई की ओर से जारी प्रेस बसान में कहा गया है कि सरकार द्वारा जारी सूची में आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शराब की दुकानों और बार को लाइसेंस देने का प्रस्ताव शामिल है। इसी को लेकर चंपाई सोरेन ने नाराजगी जताते हुए कहा, मैंने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत नशा विरोधी आंदोलन से की थी। इस तरह के प्रस्ताव युवा पीढ़ी को नशे की ओर धकेल सकते हैं, जिसका हम विरोध करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टीएसी का गठन पर...