दुमका, नवम्बर 17 -- दुमका। प्रतिनिधि आदिवासी युवती के साथ छेड़खानी करने के फरार आरोपी रामनाथ साह उर्फ डिग्गी को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छेड़खानी की यह घटना 12 जून 2024 को शहर के टीन बाजार स्थित स्टेशनरी दुकान में हुई थी। छेड़खानी करने के विरोध में आदिवासी युवक एवं युवतियों ने जमकर हंगामा भी किया था। घटना के बाद से युवक फरार हो गया था। वह दुधानी टावर चौक के पास रहता है। आरोपी युवक स्टेशनरी का दुकान चलाता है। थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि युवक पर छेड़खानी करने का आरोप था और वह कई दिनों से फरार चल रहा था। छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और रविवार को केन्द्रीय कारा भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...