पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- धमदाहा, एक संवाददाता। आदिवासी युवक हत्याकांड में पूर्णिया पुलिस कप्तान स्वीटी सहरावत घटनास्थल का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को कांड का उदभेदन करने का निर्देश दिया। धमदाहा थाना क्षेत्र के सिम्ब्राह टोल गांव निवासी विश्वनाथ टुडू के 23 वर्षीय पुत्र राजकुमार टुडू के हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक ने घटना के 83 दिन बाद लाश बरामद स्थल का निरीक्षण किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी, थानाध्यक्ष सरोज कुमार को कांड का उद्वेदन करने के साथ 2 दिन के अंदर की बिंदु पर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया हैं। बतातें चले कि धमदाहा थाना क्षेत्र के सिम्ब्राह गांव के विश्वनाथ टुडू के 23 वर्षीय पुत्र राजकुमार टुडू की लाश 28 सितंबर 2025 को सिमालदाहा बहियार में नहर किनारे गड्ढा के पानी में पटवा के बोझ के नीचे मिला था। 20 सितंबर को घर ...