सिमडेगा, फरवरी 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि।कांग्रेस और झामुमो की सरकार ने भाजपा से पैसा लेकर आदिवासियों के जल जंगल और जमीन को बेचने का काम किया है। राष्ट्रीय पार्टियों ने हमेशा आदिवासियों को दबाने और कुचलने का काम किया है। धर्म के नाम पर लोगों को बरगला कर अपनी स्वार्थ सिद्ध करने का काम किया है। झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का सोमवार को लंबोई बाजार टांड़ में आयोजित नगाड़ा पिटावन रैली को संबोधित कर रहे थे। एनोस एक्का ने पूरे संबोधन में कांग्रेस और भाजपा को निशाने में रखा। एनोस ने कहा कि झारखंड पार्टी माटी की पार्टी है और हमेशा आदिवासी मूलवासी के जल, जंगल और जमीन के लड़ाई लड़ी है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों की पहचान को बेचने को काम किया है। उन्होंने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा से लेकर एनोस एक्का तक सभी को ...