चक्रधरपुर, जून 9 -- चक्रधरपुर । आदिवासी युवा मित्र मण्डल की और से सोमवार को धरती आबा बिरसा मुण्डा की शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाई गई। आदिवासी मित्र मण्डल प्रांगण में स्थित धरती आबा की मूर्ति पर पदाधिकारियों ने एक-एक कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान विजय मेलगंडी ने धरती आबा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा, "उस समय जब संचार के साधन सीमित थे, तब भी बिरसा मुण्डा ने लोगों को एकजुट कर उलगुलान का नेतृत्व किया। उनकी वीरता और समर्पण आज भी हमें प्रेरित करता है।" इसके पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर बिरसा मुण्डा को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में आदिवासी मित्र मण्डल के सलाहकार कालिया जामुदा, महासचिव सुखराज सुरीन, आदिवासी युवा मित्र मण्डल के सचिव रबिन्द्र गिलुवा, सह-सचिव निशीथ सिंह मुण्डा, उपाध्यक्ष विशाल मुण्डा, सदस्य रव...