चक्रधरपुर, नवम्बर 10 -- चक्रधरपुर।शहर के लाल गिरजा के पास स्थित आदिवासी मित्र मंडल के समीप रेलवे कालोनी की ओर से एनएच-75 ई को जोड़ने वाली सड़क को रेल प्रशासन के द्वारा बंद करने के मंशे से यहां पर लोहे के गेट लगाने का स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध किया गया है। पिछले तीन दिन पहले यहां पर गेट एवं लोहे का दरवाजा के लिए सड़क के दोनों किनारे में लोहे फ्रेम लगाया गया था। लोगों के द्वारा इसका विरोध किया गया जिससे रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यह सड़क बंद नहीं किया जाएगा लेकिन सुरक्ष के दृष्टिकोण से यहां एक गेट और दरवाजा लगाया जाएगा। शनिवार को गेट में लोहे का दरवाजा लगाने के लिए रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मौके पर लोहे का दरवाजा लेकर आए और उसे लगाने की पक्रिया शुरु किया किया था कि आदिवासी मित्र मंडल एवं भाजपा के पदाधिकारियों के द्वारा इसका ...