चक्रधरपुर, अक्टूबर 9 -- चक्रधरपुर। आदिवासी युवा मित्र मंडल चक्रधरपुर द्वारा आगामी 12 अक्तूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस रक्तदान शिविर का आयोजन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यालय चक्रधरपुर इतवारी बाजार चेस अकादमी के पास किया जायेगा। शिविर का उद्घाटन सुबह दस बजे होगा और शाम पांच बजे तक रक्त संग्रह किया जायेगा। आदिवासी युवा मित्र मंडल द्वारा यह रक्तदान शिविर अपने सामाजिक दायित्व और मानवता की सेवा के उद्देश्य से किया जारहा है। आयोजन द्वारा अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रक्तदान करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...