बलरामपुर, अगस्त 19 -- बलरामपुर, संवाददाता। सदर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर में आदिवासी साहित्य महोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों ने विद्यालय की लाइब्रेरी का अध्ययन करते हुए आदिवासी साहित्य से जुड़ी हुई पुस्तकों का एक डिस्प्ले तैयार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मिट्टी की प्रतिमाएं बनाकर कौशल कला को भी प्रदर्शित किया। आदिवासी साहित्य महोत्सव का आयोजन विद्यालय सहायक अध्यापक जय शेखर के सहयोग से आयोजित किया गया। सहायक अध्यापक ने बच्चों को भील एवं पिथौरा कला से सजी पुस्तकों की प्रदर्शनी की। महोत्सव में आदिवासियों से जुड़े भारत में व्याप्त व्यापक विविधता को समझने के लिए बच्चों ने अनूठी कोशिश की। बच्चों ने पत्र लेखन के साथ ही वोट गतिविधि में भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में यह जंगल किसका है विषय पर समूह कार्य किया गया। कविता ...