सराईकेला, नवम्बर 2 -- सरायकेला:सरायकेला थाना अंतर्गत निलमोहनपुर में आदिवासी जमीन हडपने का आरोप गांव के बुधेश्वर महतो पर लगाकर एसपी व एडीसी को शिकायत की गई है । पिडिता सुमन बानसिंह गांव निलमोहनपुर निवासी ने आवेदन में लिखा है कि उनके पूर्वज के नाम से भुदान यज्ञ कमिटी प सिंहभुम जिला से मौजा निलमोहनपुर, थाना सरायकेला, थाना संख्या 227, खाता संख्या 66, प्लोट संख्या 80, 81 और 83 रकवा 30 डी0 मिला था जिसका प्रमाण पत्र संख्या 2223/696740 दिनांक 23-5-1992 को मिला था । तभी से उनका इस जमीन पर दखल है । प्लॉट संख्या 80 में साग, सब्जी लगाती थी तथा पुर्वज द्वारा लगाया गया पलास व बेगना का पेड था जिसे गॉव के ही बुधेश्वर महतो ने तोड दिया और मिट्टी का भराव कर दिया। बुधेश्वर महतो ने प्लॉट संख्या 82 खरिदा है जबकि प्लॉट संख्या 80 को भी जबरन कब्जा कर लिया है । जम...