आदित्यपुर, दिसम्बर 14 -- गम्हरिया। आदिवासी भूमिज समाज के वरिष्ठ नेता सह सहायक अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। स्व सोनू सरदार की पत्नी सह यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार की अध्यक्षता में नव प्राथमिक विद्यालय, बडडीह परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदू महतो, जिला सहसचिव जगदीश महतो, सीके गोराई, एसपी गोराई, राखोहरि गोराई, पंचायत समिति सदस्य अगस्ती नायक, उपमुखिया शिशुमति महतो, वार्ड सदस्य शिबू माझी, शंकर महतो, भूमिज समाज के राजू सरदार, देवनाथ सिंह सरदार, पागा सरदार, रूशु सरदार, विष्णु सरदार, मंगल सिंह सरदार, शंकर सरदार, ललित सरदार समेत उपस्थित जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अ...