घाटशिला, दिसम्बर 1 -- पोटका। आदिवासी भूमिज समाज द्वारा आगामी 7 दिसंबर को आयोजित दिशुआ करम महोत्सव सह मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए तेंतला फुटबॉल मैदान में रविवार को समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा की गई। तदुपरांत विशिष्ट आमंत्रित (वीआईपी), दर्शक मंडल, नृत्य आखड़ा, भोजन व्यवस्था, पूजा अर्चना, मंच व्यवस्था, वाहन पार्किंग आदि के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के संचालन हेतु कुल 18 विभागों के प्रभारी बनाए गए। सभी प्रभारी अपने अपने विभाग के सदस्यों का टीम बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। 7 टीमों का एक पैनल बनाया गया है। एक पैनल में 7 टीम होंगे। कार्यक्रम के निर्धारण समय अनुसार 11.30 बजे करम विनती एवं पूजा के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। करम दल के रजिस्ट्रेशन के बाद 12.30 बजे से दिशुआ क...