रांची, मई 27 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। भवानीशंकर उच्च विद्यालय ठाकुरगांव से पंजीकृत आदिवासी बाल विकास विद्यालय ठाकुरगांव की छात्रा आंचल कुमारी 93.2, पूजा कुमारी 92.2, अदीबा सुल्ताना 92.2, अभिषेक कुमार 91.4, पृथ्वी राज 91.4 और अर्चना कुमारी ने 90 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उत्क्रमित बुनियादी उच्च विद्यालय सोसई का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा और अनुज कुमार महतो ने 86.6 फीसदी अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहा। डॉ राम मनोहर प्लस टू उच्च विद्यालय उमेडंडा से रेहान अंसारी 92.6, रोहन कुमार 89 और नितिन कुमार 88.6 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। राजकिशोर उच्च विद्यालय मक्का से आकृति कुमारी 89, शुभम मुंडा 85.6 और शिवशंकर महतो 83 फीसदी अंक लाकर विद्यालय टॉपर बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...