गढ़वा, अक्टूबर 13 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के आदिवासी बहुल टोला रानीताली में आजादी के बाद से लेकर अभी तक सड़कों को नहीं बनवाया गया। सड़कों की स्थिति जर्जर है। बारिश के दिनों में कीचड़ के कारण सड़क की नारकीय स्थिति हो जाती है। उसकी शिकायत कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों स लेकर प्रशासन तक की गई। उसके बाद भी सड़क को दुरूस्त नहीं कराया गया। लोगों का आरोप है कि आदिवासी बहुल होने के कारण टोला उपेक्षित रहा है। रामपुर मझिआंव प्रखंड का सबसे बड़ा पंचायत है। पंचायत की अधिसंख्य आबादी आदिवासियों की ही है। सड़क जैसी सुविधा नहीं होने से बारिश के दिनों में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोग बताते हैं कि सड़कों की नारकीय स्थिति से जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया। उसके बाद...