जामताड़ा, मई 12 -- आदिवासी बहुल गांव पहाड़पुर के दमुवाडीह टोला के लोग आज भी डाढ़ी के पानी से बुझा रहें हैं प्यास नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर प्रखंड के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले आदिवासी बहुल गांव पहाड़पुर के दमुवाडीह टोला के लोग आज भी विकास से कोसो दूर खड़ा है। बता दें कि करीब 12 परिवार के लगभग 100 आवादी वाले इस टोला में आजादी के वर्षो बीत जाने और अलग झारखंड राज्य गठन होने के साथ यहां के लोगों को विकास होने की उम्मीद जगी थी, परन्तु ऐसा हो नहीं पाया। अलग झारखंड राज्य होने के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी इस गांव में आज भी लोग मुलभुत सुविधाओं से वंचित रह कर उपेक्षा का दंश झेल रहें है। यहीं नहीं इस टोला में पेयजल की घोर किल्लत है। जिसके कारण टोला के लोग मजबूरन जोरिया में बने डाढ़ी (डोभा) का दूषित पानी पीने को विवश हैं। बता दें कि प...