हजारीबाग, जून 20 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के चेचकपी पंचायत के आदिवासी बहुल गांव डुमरडीहा में एक पखवाड़े से बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीण अंधेरा में रहने को विवश हैं। आदिवासी संगठन भारत जकात मांझी परगना महल के प्रखंड सचिव मनोज मुर्मू ने कहा हमलोग कई बार जनप्रतिनिधि और बिजली विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर बदलने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। यहां गांव के आसपास जंगली क्षेत्र है। इलाके में हाथियों का दल भ्रमण कर रहा है। गांव अंधेरे में होने के कारण हाथियों के भय से लोग सहमे रहते हैं। ग्रामीण रंजीत हांसदा ने कहा ट्रांसफार्मर खराब होने से एक ओर हाथियों का भय तो दूसरी तरफ बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। अंधेरे के कारण लोगों में जहरीले जीव जंतु का भय बना रहता है। वहीं राजू साव ने कहा...