लोहरदगा, अगस्त 18 -- भंडरा, प्रतिनिधि। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के झारखण्ड प्रदेश महामंत्री बिन्देश्वर उरांव के अथक प्रयासों से आदिवासी समाज को ऐतिहासिक सौगात मिली है। भारत सरकार के जनजाति मंत्रालय और झारखण्ड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने लोहरदगा जिले के आदिवासी बहुल गांवों में वृहद धुमकुडिया भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह पत्र 11 अगस्त को झारखण्ड सरकार के उप सचिव विनोद कुमार बांके द्वारा जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि लोहरदगा जिले के ऐसे गांव जहां 80 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या है। धुमकुडिया भवन/सांस्कृतिक केंद्र उपलब्ध नहीं है, वहां सरकारी भूमि पर धुमकुडिया भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने की दिशा में विभाग आवश्यक कार्रवाई करेगा। इस स्व...