जमशेदपुर, मई 24 -- जनता दल (यूनाइटेड) अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया ने झारखंड सरकार के (ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल) टीएसी की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन एवं टीएसी के सदस्यों की सहमति से लिए गए निर्णय की आदिवासी बहुल क्षेत्र में ग्राम प्रधान की मंजूरी के उपरांत शराब दुकान खोले जाएंगे का कड़ा विरोध दर्ज किया है। कोया ने जारी बयान में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी बहुल इलाकों में शराब दुकान खोलने का निर्णय पूर्णतः गलत, शर्मनाक एवं अस्वीकार्य है. राज्य के जनजाति समाज के वोट से जीत कर सत्ता में आई हेमंत सोरेन सरकार आज आदिवासी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है। सरकार ने जिन युवाओं को शिक्षा व रोजगार, का लाभ दिलाने का वादा किया था आज उनके हाथ में शराब की बोतल थमाना चाहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...