रांची, अक्टूबर 9 -- रातू, प्रतिनिधि। सोशल मीडिया पर आदिवासी बहनों के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करनेवाले अमित महतो को गुरुवार को एसटी-एससी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आदिवासी समाज की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। समाजसेवी ओमशंकर गुप्ता ने कहा कि आदिवासी बहनों को गाली देनेवालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जोर दिया कि ऐसी अपमानजनक टिप्पणियों से समाज में गलत संदेश जाता है। गुप्ता ने कहा कि बेटी-बहनों के सम्मान से खिलवाड़ करनेवाले ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी जरूरी है। आदिवासी समाज ने पुलिस प्रशासन की इस तत्परता के लिए सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...