धनबाद, जनवरी 12 -- धनबाद। जय धरती मां फाउंडेशन की ओर से सोनदाहा, राजगंज में आदिवासी बच्चों के साथ दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती मनाई गई, जिसमें ग्रामीणों के बीच किताब, कॉपी, स्कूल ड्रेस और कलम बांटकर शिक्षित होकर अपने जीवन में परिवर्तन लाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जय धरती मां फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार निषाद ने कहा कि गुरुजी महाजनी प्रथा, नशाखोरी एवं अनेक सामाजिक बुराइयों से लड़कर, अलग झारखंड की कल्पना की और उस कल्पना को यथार्थ में भी बदला। कार्यक्रम में जिबु मांझी, उपेंद्र मरांडी, मतलामांझी, सुरेंद्र हेंब्रम, आरुषि हेंब्रम, स्वीटी बेसरा, कंचन मूर्मू, परिनीति, बालिका किस्कू, प्रियंका कुमारी, पार्वती मरांडी, भारत मरांडी, करुणा बेसरा, सिद्धार्थ बास्की उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...