जमशेदपुर, सितम्बर 29 -- शकुंतला भवन बारीडीह में रविवार को आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक बैठक हुई। इसमें हो, संथाल, मुंडा, उरांव, भूमिज़ एवं अन्य आदिवासी समुदायों के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। बैठक का मुख्य मुद्दा हाल ही में महतो-कुड़मी समुदाय द्वारा आदिवासी बनने के लिए आंदोलन कर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास था। इसमें कहा गया कि यह सीधे तौर पर आदिवासी-जनजातीय समाज की अस्मिता, अस्तित्व और संवैधानिक आरक्षण व्यवस्था के साथ छेड़छाड़ है। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 9 अक्तूबर को अपना हक और अधिकार बचाने के लिए आदिवासी समाज उपायुक्त कार्यालय के पास हजारों की संख्या में प्रदर्शन करेगा। बैठक में मुख्य रूप से दिनकर कच्छप, मार्शल मुर्मू, सुरा बिरुली, रवि सवैयां, सीमा कच्छप समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...