रांची, जुलाई 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। नगड़ा टोली स्थित सरना भवन में मंगलवार को आदिवासी बचाओ मोर्चा की बैठक हुई। इस दौरान निर्णय हुआ कि नौ अगस्त को मोर्चा के द्वारा धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत पारंपरिक परिधान, हाथों में सरना झंडा, मांगों से संबंधित तख्तियां को लेकर केंद्रीय सरना स्थल से पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा अलबर्ट एक्का चौक तक जाएगी और शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी। पदयात्रा में जल, जंगल, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य आदिवासी मुद्दों को लेकर झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। मुख्य सभा जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में होगी। कार्यक्रम का समापन शाम पांच बजे होगा। मौके पर पूर्वमंत्री गीताश्री उरांव, कुंदरसी मुंडा, निरंजना हेरेंज, राहुल तिर्की, आकाश तिर्की, संगीता कच्छप, संदीप तिर्...