जमशेदपुर, जून 27 -- आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय बांगुड़दा के प्रांगण में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को संपन्न हुआ। बैठक में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य सुजीत कुमार सेठ ने की। मौके पर ग्राम प्रधान सह बांगुड़दा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में अविभावक उपस्थित थे। चंद्रशेखर टुडू ने कहा कि यह विद्यालय अब सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस हो चुका है इसलिए यहां नियम, अनुशासन आदि का विशेष महत्वपूर्ण योगदान है। 2025 में इस विद्यालय से मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में संतोषजनक परिणाम के फलस्वरूप पोषक क्षेत्र से बाहर के छात्र-छात्राएं भी दाखिला लेने के लिए आ रहे हैं। यहां पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं पठन पाठन करते हैं। कार्यक्रम को विद्यालय अध्यक्ष ...