लखनऊ, जनवरी 31 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान पर विरोध जताया है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आदिवासी और पिछड़े समाज का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस को न आदिवासी समाज की बेटी का राष्ट्रपति बनना पसंद आया, न ही पिछड़ी जाति से गरीब मां के बेटे का प्रधानमंत्री बनना। अब कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने बेचारी शब्द का इस्तेमाल कर न केवल राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मु बल्कि पूरे आदिवासी समाज का अपमान किया है। केशव ने कहा कि क्या कांग्रेस आदिवासी, अनुसूचित जातियों और ओबीसी को हमेशा अपमानित करती रहेगी? कांग्रेस नेतृत्व को तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...