रांची, मई 22 -- रातू, प्रतिनिधि। आदिवासी पाहन बाबा सेवा समिति के सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में रातू निवासी रामधीर तिवारी का चयन किया गया है। संस्था ने पत्र जारी करते हुए कहा कि समिति आपकी सेवा, कर्मठता, लगन, निष्ठा और संगठनात्मक कार्यों को देखते हुए सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त करती है। ज्ञात हो कि आदिवासी पाहन बाबा सेवा समिति मानव अधिकार, मानव कल्याण तथा सभी वर्ग के जातियों का कल्याण के लिए जनमानस को जागृत करने का काम करती है। सेवा समिति के अध्यक्ष बनने पर कैलाश बैठा, संजय गुप्ता, दिलीप ठाकुर, आनंद साहू, प्रकाश गुप्ता, विजय सिंह, प्रदीप साहू, अब्दुल गफ्फार, राजीव गुप्ता, अरुण गुप्ता सहित कई अन्य लोगों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...