रांची, सितम्बर 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। कुरमी समाज के द्वारा अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर रेल रोको डहर छेका अभियान के विरोध में आदिवासी संगठनों ने ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन रांची के उपायुक्त और रांची रेलमंडल के डीआरएम को सौंपा गया है। पत्र में कहा गया कि झारखंड राज्य की पांचवीं अनुसूची के तहत गठन होने के बाद से 2001 से ही कुरमी समाज के द्वारा एसटी में सूचीबद्ध किए जाने की मांग उठाया जा रहा है, जिसे जनजातीय शोध संस्थान ने उनके दावा को आधारहीन बताया है। कहा कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आस्था, सामाजिक व पारंपरिक संरचनात्मक रूप से भिन्न, भेदभाव का व्यवहार, कुरमियों का आदिवासी दर्जा पाने का दावा बेबुनियाद है। कई बार संसद और झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व ओडिशा के विधानसभाओं में मांग भी उठाई गई, लेकिन हर बार सं...