जामताड़ा, जनवरी 20 -- आदिवासी परंपरा से संपन्न हुई यात्रा पूजा, भक्तिमय वातावरण जामताड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंजानिया पंचायत में पारंपरिक यात्रा, पूजा, श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह पूजा आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार विधिवत तरीके से आयोजित की गई। पूजा समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी सुभाष मिर्धा ने बताया कि यात्रा पूजा ग्राम देवता की आराधना का पर्व है। जिसमें गांव की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की जाती है। उन्होंने बताया कि इस पूजा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें गांव के सभी जाति और धर्म के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और सहयोग करते हैं। पूजा के अवसर पर पूरे गांव में एकता और भाईचारे का अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है। इधर यात्रा पूजा के अवसर पर गांव में पारंपरिक मेला भी आयोजित किया गया। जिसमें मिठाई, खिलौने,...