धनबाद, अक्टूबर 12 -- धनबाद आदिवासी नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा के खिलाफ कुड़मी समाज के प्रतिनिधि ने सरायढेला थाना में शनिवार को लिखित शिकायत की। बोकारो में हुई सभा में ज्योत्सना पर कुड़मी समाज के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। हीरालाल महतो की ओर से दी गई शिकायत में ज्योत्सना के बयान पर आक्रोश जताते हुए इसे भड़काऊ बताया गया। हीरालाल ने बताया कि नेत्री के बयान से कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...