आदित्यपुर, जुलाई 29 -- गम्हरिया, संवाददाता। ट्राइबल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (टिक्की) के सरायकेला चैप्टर के अध्यक्ष व आदिवासी युवा नेता सुखराम टुडू पर बीती रात जानलेवा हमला किया गया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें टीएमएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पहले टुडू को गंगोत्री अस्पताल ले जाया गया, जहां से टीएमएच रेफर किया गया। इधर, घटना में रामचंद्रपुर निवासी उनकी पत्नी बांगी टुडू ने गम्हरिया थाना में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में पत्नी बांगदी टुडू ने कहा है कि 27 जुलाई की रात करीब 10.45 बजे उनके पति सामाजिक कार्य से लौट रहे थे। इस दौरान फोन पर बचाओ-बचाओ की आवाज सुनाई दी। जब वह दौड़कर बाहर निकलीं तो देखा कि गांव का ही सुजीत घोष नामक व्यक्ति उनके पति को जमीन पर पटककर चाकू से वार कर रहा है। उन्हें देखते ही ह...