जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- जमशेदपुर। आदिवासी नेता मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा को "भारत-रत्न" देने की मांग बहलदा के पूर्व विधायक प्रहलाद पुर्ती ने की है। पूर्व विधायक ने यह मांग दिल्ली में आयोजित आदिवासी कांग्रेस संगठन द्वारा आदिवासी के अधिकारों एवं डिजिटल व सोशल मीडिया पर एक दिवसीय संवाद-संचार प्रशिक्षण कार्यक्रम में उठाया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी को संवैधानिक अधिकार देने के प्रखर वक्ता नेता मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा को "भारत-रत्न" देने से आदिवासी समुदाय का राष्ट्रीय कांग्रेस से भावनात्मक जुड़ाव हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...