हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी, संवाददाता। मुंडा जनजाति के महानायक धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर शनिवार को बुद्धपार्क में पुष्पांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने छोटे नागपुर में अंग्रेजों के अत्याचारों के खिलाफ बिरसा मुंडा के संघर्ष को याद किया। बताया गया कि अंग्रेजी हुकूमत ने 1895 में उन्हें गिरफ्तार कर थर्ड डिग्री दी और जंजीरों में जकड़कर सड़क पर घुमाया, लेकिन जनता की भारी भीड़ ने ब्रिटिश सरकार को ही भयभीत कर दिया। जेल से निकलकर बिरसा मुंडा ने फिर भूमिगत होकर आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई को तेज किया। दमवारी हिल की भीषण घटना का भी उल्लेख किया गया, जिसकी तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड से की जाती है। कार्यक्रम में नफीस अहमद खान, पंकज अम्बेडकर, महेश चंद्र आर्य, नवीन मूलनिवासी, आकाश भारती, रितिक कांत, भारत बौद्ध और प्रशांत कुमार मौजूद र...