चक्रधरपुर, अक्टूबर 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता आदिवासी हो समाज सामुदायिक भवन में रविवार को चैनपुर पीढ़ के मानकी कृष्णा सामाड की अध्यक्षता में समाज की एक बैठक हुई। बैठक में चक्रधरपुर के बांझीकुसूम स्थित बारुपी स्कूल मैदान में आदिवासी वन वर्ष सह जोमषईम कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चर्चा की गई और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष कृष्णा समड (मानकी ), उपाध्यक्ष मथुरा गागराई, सचिव मुचिया समड, कोषाध्यक्ष नितिमा जोंको, मीडिया मोगो केराई, सलाहकार बागुन सोय, दामोदर सिंह हसदा, मनोहर सामड और संरक्षक दोराई हसदा को बनाया गया। वहीं बैठक में टाटाराम सामड, रमजान हांसदा, राउतु जोंको, मंगता पूर्ति, तुराम दिग्गी, धनिया बनरा,शिला जोंको, सोंगोल गागराई, पानी पूर...