पाकुड़, मई 28 -- पाकुड़। प्रतिनिधि लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू और महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी ने मंगलवार को परिसदन में संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता किया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी धर्मकोड की मांग को लेकर सरकार और केंद्र को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि जातिगत जनगणना से पहले आदिवासी धर्मकोड को मान्यता नहीं दी गई, तो देश की राजधानी दिल्ली तक झामुमो पार्टी बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि भाजपा आदिवासी विरोधी मानसिकता के साथ काम कर रही है। वहीं महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी ने साफ तौर पर कहा कि जब तक आदिवासी धर्मकोड को मान्यता नहीं दी जाती, तब तक जातिगत जनगणना नहीं होने दी जाएगी। यह आदिवासियों के अस्तित्व और पहचान का सवाल है। विधायक ने केंद्र पर आदिवासी समुदाय को विलुप्त करने की साजिश का आरोप...