रांची, अगस्त 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड इंडीनियस पीपुल्स फोरम और ट्राइबल सिनेमा ऑफ इंडिया ने शनिवार को सादगी से विश्व आदिवासी दिवस मनाया। बहुबाजार सभागार में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस रत्नाकर भेंगरा ने कहा कि 1993 से फोरम आदिवासी दिवस मनाता आ रहा है, अब यह कारवां बढ़ता जा रहा है। पूर्व में जोहार शब्द कम लोग जानते थे, लेकिन अब यह शब्द एक पहचान है। मंच संचालन करते हुए डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता दीपक बाड़ा ने कहा कि आदिवासियों का संघर्ष अभी समाप्त नहीं हुआ है। 'आदिवासी आत्मनिर्णय का अधिकार, खाद्य सुरक्षा और खाद्य संप्रभुता की ओर एक मार्ग विषय पर परिचर्चा में एलिना होरो ने कहा कि पेसा कानून को लेकर हमारे ही लोगों के बीच वैचारिक असमानता है, इस वजह से सरकार पेसा कानून को लागू नहीं कर रही है। टीएससी के ...