देवरिया, अगस्त 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। नागरी प्रचारिणी सभागार के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। शुभारंभ आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. सतीश गोंड, जिलाध्यक्ष मुंशी प्रसाद गोंड, संरक्षक रामविलास आर्य और रामधनी गोंड ने दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण द्वारा किया गया। जिलाध्यक्ष गोंड ने कहा कि सरकार से मांग किया कि अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष 9 अगस्त को सरकारी अवकाश घोषित किया जाय। आदिवासियों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी सुरक्षा के लिए हर साल 9 अगस्त को अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है। संरक्षक रामधनी गोंड ने कहा कि आदिवासी ही इस देश की असली धरोहर हैं। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. सतीश गोंड ने बताया क...