बोकारो, जुलाई 21 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित आदिवासी छात्रावास परिसर में आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों की एक बैठक लुगु बुरु घंटा बाड़ी के सचिव लोबिन हेम्ब्रम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस-2025 मनाने के लिए एक रणनीति बनाई गई। विश्व आदिवासी दिवस को सफल बनाने के लिए कई आदिवासी संगठनों के बीच देर तक वार्ता होती रही। कहा गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को एक मंच पर आकर अपनी सहभागिता निभानी होगी तभी यह कार्यक्रम सफल होगा। बैठक में आदिवासी समाज के विभिन्न संगठन, समाज सेवी और बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए। मौके पर लोबिन हेम्ब्रम, अर्जुन हेम्ब्रम, रामकृष्णा सोरेन, कार्तिक वेठिया बेदिया, शिवचरण सोरेन, हीरालाल भोगता, पिताम्बर बेसरा, उमेश बेदिया,रविशन मांझी, आनंद टुडू, बिहारी टुडू, देवनंदन सोरेन, अरव...