रांची, जुलाई 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। मोरहाबादी मैदान में 7 से 9 अगस्त तक विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की मेजबानी अब एससी, एसटी, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग नहीं करेगा। इसकी जिम्मेदारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को दे दी गई है। हालांकि मुख्य सहयोगकर्ता के रूप में कल्याण विभाग भूमिका में रहेगा। आयोजन को लेकर अगली बैठक 18 जुलाई को होगी। आयोजन की अंतिम रूपरेखा तैयार करने के बाद मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम की सूचना 22-23 जुलाई तक सार्वजनिक होने की उम्मीद है। बता दें कि आईपीआरडी के लिए पहला अवसर है कि विश्व आदिवासी दिवस जैसा बड़ा आयोजन करने जा रहा है। कलाकारों में संशय इस वर्ष आयोजन होगा या नहीं, इसे लेकर कलाकारों में संशय बना हुआ है। पिछले आयोजनों में जून में ही नोटिफकेशन निकाला जा चुका था। लेकिन ...