भागलपुर, अक्टूबर 4 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि मथुरापुर संथाली टोला में दुर्गा पूजा में बिजयादशमी के दिन आदिवासी दसांय नृत्य का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड और बिहार से तीन टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार गोकुलपुर टीम मैंनेजर पंडित हांसदा को द्वितीय पुरस्कार चुनाखरी टीम के गोसांय टुडू को और तीसरा पुरस्कार राजबंध टीम के मैनेजर संतलाल हांसदा को दिया गया। पुरस्कार का वितरण पूर्व मुखिया जैनेंद्र कुमार उर्फ पिंटू ने किया। इस अवसर पर मेला के अध्यक्ष कृप्यानंद चौधरी, उपाध्यक्ष मंगल सोरेन, सचिव राम लखन हांसदा, सदस्य अनुराग उर्फ अवधेश तांती, सोनू हांसदा, सोम हांसदा और शिव शंकर सोरेन ने शामिल थे। इसके अलावा धनौरा दुर्गा मंदिर, महादेव स्थान में आदिवासी नृत्य का आयोजन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...