बोकारो, जून 26 -- आदिवासी त्योहारों व महापुरुषों के जयंती पर जिला के सभी विद्यालयों में अवकाश की मांग को लेकर सेल शिड्यूल ट्राइब ईम्पलाइज फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल केंदीय अध्यक्ष विल्सन कोनगाड़ी के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा से उनके कार्यालय में मिले। फेडरेशन की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी से जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में आदिवासी त्योहारों में बाहा, सरहुल, करमा, सोहराय, विश्व आदिवासी दिवस वआदिवासी महापुरुषों की जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग की गई। इसके लिए उन्हें फेडरेशन की ओर से मांगपत्र भी दिया गया। साथ ही निजी विद्यालयों द्वारा अनुचित फीस बढ़ोतरी पर भी चर्चा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उनकी बातों को काफी गंभीरता से सुनें व इसपर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिए। फेडरेशन की ओर से प्र...