किशनगंज, जून 16 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के बड़ीजान पंचायत अंतर्गत दुर्गापुर आदिवासी टोला जानेवाली नवनिर्मित पक्की सड़क शनिवार की रात हुई तेज बारिश में क्षतिग्रस्त हो गयी मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अन्तर्गत आदिवासी टोला से एल 80 तक जाने वाली उक्त सड़क का निर्माण किया गया है। सड़क का एक हिस्सा कट कर ढह गया। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मुन्तजिर आलम ने बताया कि सड़क के बीच में सड़क का एक हिस्सा शनिवार की रात क्षतिग्रस्त हो गया है,जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने उक्त क्षतिग्रस्त सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने की मांग की ताकि लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...