दुमका, जून 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतीहारी बिहार की मास कम्यूनिकेशन में पीएचडी की शोध छात्रा मयूरी घोष मीडिया स्टडीज के तहत इन दोनों संताल परगना के दुमका जिले में सरकार की नीतियों व योजनाओं का आदिवासी जीवन पर प्रभाव और मीडिया की भूमिका पर शोध अध्ययन कार्य कर रही हैं स्थानीय संस्था जनमत शोध संस्थान के सहयोग से पिछले लगभग 25 दिनों से मयूरी घोष दुमका जिले के दुमका सदर, जामा काठीकुंड और शिकारीपाड़ा प्रखंड के चार-चार आदिवासी बहुल गांव में क्षेत्र भ्रमण कर शोध अध्ययन का कार्य कर रही हैं, जिसमें ग्रामीणों के साथ छोटी-छोटी बैठक, व्यक्तिगत साक्षात्कार और ग्रूप चर्चा के माध्यम से उभर कर आए संबंधित विषय वस्तु से जुड़े विभिन्न पहलुओं को अपने सर्वेक्षण प्रपत्र में अंकित कर रही हैं। जिसके आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तै...