जामताड़ा, मई 28 -- जामताड़ा। सिद्धो कान्हो आदिवासी ओवार राकाप् संगठन की ओर से जामताड़ा में आगामी 6 जून को जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर जोर-शोर से तैयारी हो रही है। इसी के तहत कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुकुमुनी हेंब्रम की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। सुभाष चौक स्थित के एक निजी होटल में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और इसे सफल बनाने को लेकर चर्चा किया गया। बैठक के बाद अध्यक्षता कर रही भाजपा नेत्री सह पूर्व जिलाध्यक्ष सुकुमुनी हेंब्रम ने बताया कि आगामी 6 जून को जामताड़ा जिला में पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व राज्यपाल का आगमन होना है। उन्होंने ब...